Delhi Weather: राजधानी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा! IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather: राजधानी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा! IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather: राजधानी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा! IMD ने जारी किया अलर्ट

लगातार बढ़ती तपीश और बढ़ते तापमान के बीच मौसम राहत की खबर लाया है. आज कुछ देर की हल्की-फुल्की बुंदा बांदी से दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाके भीग गए. भारत मौसम विभाग की मानें तो 4 अगस्त यानि आज भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें, तो यहां आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो कल यानि 3 अगस्त को 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें भी देखी जा सकती हैं. वहीं देश के अन्य हिस्सों की बात करें, तो मध्य प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

वही आईएमडी द्वारा आज देश की किन हिस्सों में तेज रफ्तार हवा अपना कहर दिखाने वाली है वो भी बताया है. दरअसल IMD के मुताबिक गुजरात-उत्तर महाराष्ट्र के तटोंल पर, मध्य और उत्तरी अरब सागर, दक्षिण-पश्चिम और कोमोरिन इलाके में 45-55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी में हवा की रफ्तार 40-45 किमी. प्रति घंटे रहने के आसार हैं. यहां ध्यान रखें कि तेज रफ्तार हवाओं के बीच पानी के करीब ना जाएं, वरना जान-माल का नुकसान हो सकता है. साथ ही यथा संभव अपना खूब ख्याल रखें..गौरतलब है कि आईएमडी द्वारा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं कुछ अन्य राज्यों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका हैें.