लोकसभा चुनाव मनोज वाजपेयी लड़ेंगे? बिहार की मिट्टी से निकलने वाले अभिनेता आगे जाकर नेता बनते रहे हैं
लोकसभा चुनाव मनोज वाजपेयी लड़ेंगे?
बिहार की मिट्टी से निकलने वाले अभिनेता आगे जाकर नेता बनते रहे हैं...
एक्टर मनोज वाजपेयी ने हाल ही में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। तबसे ये कयास लगाए जा रहे कि मनोज वाजपेयी भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस मामले में मनोज वाजपेयी ने अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वे क्यों लालू और तेजस्वी से मिले थे और किन बातों पर चर्चा की थी...
मनोज वाजपेयी ने राजनीति में आने की दिलचस्पी है। लेकिन कई एसे अदाकार यानी एक्टर हुए जिन्होंने शुरू में यही कहा कि उनकी राजनीति में आने की दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वे बाद में राजनीति में आए। हालांकि मनोज वाजपेयी राजनीति में आएंगे या नहीं, ये उनका अपना फैसला होगा। लेकिन बिहार की मिट्टी से निकलने वाले अभिनेता आगे जाकर नेता बनते रहे हैं, इसकी लंबी फेहरिस्त है। शत्रुघ्न सिन्हा, शेखर सुमन से लेकर मनोज तिवारी, रविकिशन और निरहुआ जैसे अभिनेता शामिल हैं।
मनोज बाजपेयी ने बताया कि हाल में ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर बेतिया में एक नाट्य विद्यालय खोलने की मांग की थी, जिसे मीडिया वालों ने राजनीति से जोड़कर चुनाव लड़ने का वीडियो वायरल कर दिया था, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मुझे राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, चंपारण की मिट्टी में पला बढ़ा हूं इसलिए मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आगे भी संघर्ष करता रहूंगा।उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरे पिता एक बहुत बड़े सामाजिक आदमी थे। उन्होंने हम सभी 6 भाइयों को कर्ज लेकर पढ़ाया था। हमने गरीबी को नजदीक से देखा है।‘
उर्वशी गुप्ता