देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम लागू होना चाहिए : जीतन राम मांझी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पार्टी के छठे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम लागू होना चाहिए। अगर कामन स्कूलिंग सिस्टम लागू हो तो हम आरक्षण से समझौता को तैयार हैं। सभी थानों में एक अनुसूचित जाति एवं एक अल्पसंख्यक समुदाय का अफसर पदस्थापित हो तथा उनसे जुड़े मामले को वही देखे। राज्य में लड़कियों की तकनीकी एवं सामान्य शिक्षा की मुफ्त व्यवस्था होनी चाहिए।'
जीतन राम मांझी ने गया में स्थापना दिवस पर केक काटा और कहा, 'जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी होनी चाहिए हिस्सेदारी। देश में जातीय जनगणना होनी ही चाहिए। इसके लिए हम हर स्तर पर प्रयास करेगें।' इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, मार्कण्डेय प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय आदि शामिल हुए।