विजय चौधरी का बयान कहा जांच एजेंसियां केंद्र सरकार की इशारों पर कर रही काम
विजय चौधरी का बयान कहा जांच एजेंसियां केंद्र सरकार की इशारों पर कर रही काम
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई के द्वारा चार्ज शीट दाखिल किए जाने पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा की सारा देश एक ही नजर से देखता है, मामला कब का है, दर्ज कब हुआ, अनुसंधान कब हुआ, और चार्जशीट कब होता है, ये सब 23 तारीख को जो विपक्षी बैठक हुई है उसकी बौखलाहट है, सबसे बड़ी बात है की उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने स्वयं बताया था कि ऐसा कुछ हो सकता है, तेजस्वी यादव को पहले से इस बात की संभावना थी, जो जांच एजेंसियां है, केंद्र सरकार की इशारों पर काम कर रही है.
वही आगे उन्होंने कहा की भाजपा के लोग ही बोल रहे हैं, कि बिहार में भी महाराष्ट्र वाला हालत होगा, जिसको कल तक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजना चाहते थे, उसे आज अपने सरकार में उपमुख्यमंत्री बना रहे हैं, बीजेपी वाले बिहार में भी महाराष्ट्र वाला करना चाह रहे हैं, लेकिन वो शायद भूल रहे हैं की ये, बिहार है महाराष्ट्र नहीं। विधायक और सांसद किसी अन्य पार्टी के संपर्क में होने की बात पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने आगे कहा की अगर कोई ढिंढोरा पिटता है, कि जदयू का विधायक सांसद उनके संपर्क में है, तो समझ जाइए की वो हताश होकर इस तरह की बात करते हैं, जब सच में कोई विधायक किसी अन्य पार्टी के संपर्क में रहेगा, तो कोई इसके बारे में बात तक नहीं करेगा।