सूर्यकुमार यादव सबसे समझदार क्रिकेटर, हार्दिक हमारे लिए महत्वपूर्ण, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अगरकर
सूर्यकुमार यादव सबसे समझदार क्रिकेटर, हार्दिक हमारे लिए महत्वपूर्ण, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अगरकर
टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद आज पहली बार गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उनके साथ टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक को लेकर जब सवाल किया गया तो अगर ने कहा कि सूर्या काफी समझदार खिलाड़ी हैं और उनके पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है. वह दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि हार्दिक भी हमारे के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
अजित अगरकर ने सूर्यकुमार और हार्दिक के कप्तानी के सवाल पर कहा, सूर्यकुमार के पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है और वह टी20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. हमारे लिए कप्तान चुनते वक्त विषय यह था कि हम उस कप्तान को चुनना चाहते थे जो टीम के लिए आने वाले वक्त में लगभग सभी मैच खेले. हमें लगा कि सूर्या डीजर्व करते हैं और आने वाले समय में देखा जाएगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और वह खुद को इस रोल में कैसे ढालते हैं हार्दिक पांड्या को लेकर अगरकर ने कहा, हार्दिक अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. हम चाहते हैं कि हार्दिक वो खिलाड़ी बने जो वह बनना चाहते हैं. जो स्किल उनके पास है उन्हें ढूंढ़ना बेहद मुश्किल है.
हालांकि, उनके लिए फिटनेस वाकई चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हमारे पास अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी वक्त है. ऐसे में हम कुछ चीजों को आजमाना चाहेंगे और देखेंगे स्थिति कैसी रहती है, लेकिन हार्दिक अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.शुभमन गिल को लेकर चीफ सेलेक्टर ने कहा कि हमें लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले एक साल में कई क्वालिटी खेल दिखाई है, ऐसा हम ड्रेसिंग रूम से सुनते हैं. हम उन्हें अनुभव देने की कोशिश करना चाहते हैं. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है.