हिंदू बुनकर बुनाई तो मुस्लिम परिवार करते हैं सिलाई, तीर्थयात्रियों के लिए महाकाल की तर्ज पर गया में विष्णु चरण चिह्न का वस्त्र हो रहा तैयार

हिंदू बुनकर बुनाई तो मुस्लिम परिवार करते हैं सिलाई, तीर्थयात्रियों के लिए महाकाल की तर्ज पर गया में विष्णु चरण चिह्न का वस्त्र हो रहा तैयार


हिंदू बुनकर बुनाई तो मुस्लिम परिवार करते हैं सिलाई, तीर्थयात्रियों के लिए महाकाल की तर्ज पर गया में विष्णु चरण चिह्न का वस्त्र हो रहा तैयार

बिहार के गया ज़िले में बुनकरों ने एक अच्छी शुरुआत की है. उज्जैन महाकाल की तर्ज पर गया जी में विष्णु चरण चिन्ह वाली टी-शर्ट तीर्थ यात्रियों को अब मिलेगी, अब गया धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को यह उपलब्ध होगा. इसके निर्माण की शुरुआत गया के मानपुर स्थित पटवा टोली में बुनकरों के द्वारा की गई है,  और इसकी दिन-रात अब इसको बनाने का कार्य चल रहा है. गौरतलब हो, कि गया में पितृपक्ष मेला लगता है,

और इस मेले में लाखों श्रद्धालु देश भर से आते हैं. इसके अलावा विदेशों से भी तीर्थयात्री आते हैं. खास बात यह है, कि बुनकर जहां गयाजी धाम और विष्णु चरण चिन्ह छाप वाले वस्त्र बना रहे और इससे प्रिंटिंग कर रहे, वहीं मुस्लिम परिवार के लोग इसे टी-शर्ट के रूप में सिलाई कर अंतिम रूप दे रहे हैं. वही बुनकर समाज के गोपाल पटवा ने बताया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी और सरकार को बुनकर समाज के द्वारा इस पहल की जानकारी दे दी गई है. और यह मांग किया गया है कि आगामी महीने में होने वाले पितृ पक्ष में विष्णु चरण चिन्ह की छाप वाले वस्त्र का स्टॉल बड़े पैमाने पर लगाने में सहयोग करें।