भरत पोद्दार ने होल्डिंग टैक्स में सुधार को लेकर नागरिकों की ओर से उपमुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा

भरत पोद्दार ने होल्डिंग टैक्स में सुधार को लेकर नागरिकों की ओर से उपमुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा

खगौल वार्ड के पार्षद भरत पोद्दार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिल कर नगरअंतर्गत सड़कों के वर्गीकरण में होल्डिंग टैक्स में सुधार को लेकर नागरिकों की ओर से मांग पत्र सौंपा है भरत पोद्दार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता से संज्ञान ले कर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को समस्याओं के समाधान कराने को कहा है 

भरत पोद्दार ने अपने बात को रखते हुए कहा कि नगरअंतर्गत जो भी सड़कों का वर्गीकरण किया गया है वह सही नहीं है इस के लिए नगर परिषद् ने भी अपना भूल माना है, जिसके कारण वर्गीकरण के दौरान होल्डिंग टैक्स में अनुचित रूप से टैक्स बढ़ाने से आमजनों को परेशानी हो रही हैं 

इस के लिए कई बार नगर परिषद् से स्थानीय नागरिक होल्डिंग टैक्स में सुधार की मांग करते नजर आ रहे हैं, पर नगर परिषद् का कहना है कि गजट प्रकाशन के उपरांत ही वर्गीकरण में सुधार हो पायेगा वर्गीकरण में सुधार नहीं होने से स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद् की नीतियों का अनुचित रूप से आर्थिक बोझ सहना पर रहा है,जो सही नहीं है