कोरोना पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, कहा- हम काम करते हैं, प्रचार नहीं

कोरोना पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, कहा- हम काम करते हैं, प्रचार नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरों से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति, आवश्यक उपकरण व दवा की उपलब्धता, आधारभूत संरचनाओं का निर्माण आदि कार्य युद्धस्तर पर किये गये हैं। बचे हुए कार्य भी शीघ्र पूरे कर लिये जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम काम पर विश्वास करते हैं न कि प्रचार पर।सीएम ने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना जांच व्यापक पैमाने पर किये जा रहे हैं। मैंने रोज दो लाख से अधिक लोगों के कोरोना जांच का निर्देश दिया है। ताकि कहीं एक व्यक्ति भी संक्रमित हों तो उसकी जानकारी हो और संक्रमण का फैलाव न हो।