पटना के महावीर मंदिर में होगी पुजारियों की नियुक्ति

पटना के महावीर मंदिर में होगी पुजारियों की नियुक्ति

पटना जंक्‍शन स्थित महावीर मंदिर पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के दावे के बाद महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर में पुजारियों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकालने व साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर उनकी नियुक्ति करने की बात कही है। 

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर के पुजारी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, रामानंद संप्रदाय के बाल ब्रह्मचारी हों एवं किसी आश्रम से दीक्षित होने चाहिए। मंदिर में आठ पुजारियों की जरूरत होती है जिसमें एक मुख्य पुजारी होता है और एक दलित पुजारी भी होगा। मुख्य पुजारी के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं होगी, उन्हें अनुभव के आधार पर मंदिर में रखा जाएगा। मुख्य पुजारी का शारीरिक रूप से स्वस्थ और बाल ब्रह्मचारी होना जरूरी है।

उन्होनें आगे यह भी कहा कि मंदिर के पुजारी को रहने-खाने, कपड़े के साथ 10 हजार रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक दिया जाता है। पुजारी चाहें तो स्वेछा से सेवा कार्य कर सकते है, मंदिर के मुख्य पुजारी को सारी सुविधाएं भी दी जाती है और पारिश्रमिक के तौर पर 20 हजार रुपये भी दिए जाते है।