गोविंद सिंह अस्पताल में भारत के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे।

Patna City क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भारत के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे और उन्होंने गुरु गोविंद सदर अस्पताल को मशीनें उपलब्ध करवाई अपने कोटा से वहीं उन्होंने कहा कि पटना जिले के जो भी  अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 की संख्या में उन्होंने उपलब्ध करवाई और उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था हमारे द्वारा कई जगह करवाई गई है और सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि कोविड-19 की संख्याएं काफी लगातार घट रही है और कहां की यहीं पर ही नहीं अब पीएमसीएच में भी क्योंकि हमारा क्षेत्र है उस पर ध्यान देते हुए हमारे द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है वहीं राजद के द्वारा एक मांग पत्र रविशंकर जी को दिया गया दिलों का कहना यह था कि सदर अस्पताल होने के बावजूद भी कई बार यहां आश्वासन मिला लेकिन कोई काम नहीं किया गया वही उसी की मांग को लेकर हम लोग के द्वारा एक आवेदन रविशंकर जी को दिया गया और उस मांग में कई मांगे हैं वहीं पर रविशंकर प्रसाद है राजद के मांग पत्र देने वालों की बातें सुनी वही राजद के लोगों ने कहां  कि पहले पटना के सांसद है बाद में राजनीतिक  सांसद है   नियम की सभी कोई उनका अपना हक की बात सुनना उनका काम है |