क्या है बिहार का 'सुखेत मॉडल' जिसकी PM नरेंद्र मोदी ने मन के बात में की तारीफ

क्या है बिहार का 'सुखेत मॉडल' जिसकी PM नरेंद्र मोदी ने मन के बात में की तारीफ

मधुबनी. बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल स्थित सुखेत गांव में शुरू की गई कचरे से कमाई योजना की सराहना पीएम मोदी ने भी की है. रविवार को मन की बात  कार्यक्रम में पीएम ने सुखेत मॉडल का जिक्र करते हुए कचरे से कमाई योजना की तारीफ की. आपको बता दें कि मधुबनी के सुखेत  गांव के ग्रामीणों को कचरे के बदले न सिर्फ घरेलू गैस मुफ्त में मिल रही है, बल्कि खेती-बारी के लिए जैविक खाद की जरूरतें भी आसानी से पूरी हो जाती हैं और ये सब संभव हो पाया है कचरे से कमाई योजना के तहत.बीते फरवरी महीने में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कचरे से कमाई योजना का आगाज करते हुए सुखेत गांव को बेहतरीन सौगात दी थी. कार्यक्रम के दौरान डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा था कि इस योजना के तहत हर घर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिये हरा और नारंगी रंग का डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें कचरा जमा होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से घर- घर जाकर कचरे का उठाव कराया जाता है और उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है.