बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट:मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत पूर्वी बिहार के 19 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट:मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत पूर्वी बिहार के 19 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट:मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत पूर्वी बिहार के 19 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बिहार के लगभग सभी हिस्सों में अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को दो भागों में बटा है बिहार। आधे बिहार में मध्यम तो आधे बिहार में हल्की बारिश की प्रबल संभावना है।बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर। इस राज्यों में मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की प्रबल संभावना है।वही दूसरी तरफ पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर रोहतास और औरंगाबाद मे हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।बिहार में आज बादल छाए रहेंगे। रविवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट तो रात को 4 से 5 डिग्री गिरावट की संभावना है। पूरे दिन गर्मी और उमस से राहत भी मिलने की संभावना है।बिहार में मॉनसून के दौरान 232.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बिहार में 2 जिलों को छोड़ कर सभी 36 जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई। वही किशनगंज और अररिया मे सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह से अगस्त तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।आपको बता दें कि बिहार में मॉनसून लेट से आया। बारिश ना होने की वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। अच्छी बारिश ना होने की वजह से किसान भी परेशान थे।नदियों का जलस्तर बहुत कम हो गया था। बिहार में 35 जिलों में सुखाड़ जैसे हालात हो गए थे। लेकिन पिछले 4 दिनों के बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। बिहार मे गंगा समेत कई नदीयों का जलस्तर बढ़ गया है। खतरे जैसी अभी कोई बात नही है।