दिल्ली समेत इन राज्यों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा 44 डिग्री के पार

दिल्ली समेत इन राज्यों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा 44 डिग्री के पार

दिल्ली समेत इन राज्यों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पारा 44 डिग्री के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे राज्यों में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. हीटवेव ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि लोगों को दिन में बाहर तक निकला मुहाल हो गया है. गर्म हवाओं के थपेड़े उनको घर की चाहर दिवारी में कैद होने के मजबूर कर रहे हैं. वहीं, घरों में कूलर पंखों ने भी जवाब दे दिया है. यही वजह है कि लोगों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और झारखंड के कुछ इलाकों में तो तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. 

मौसम विभाग ने गर्मी की वजह से लोगों से सावधान रहने की अपील की है. इसके साथ ही कल यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की चेतावनी दी गई है. दिल्ली में आज यानी रविवार को मिनिमम टेंपरेचर 24 डिग्रीस सेल्सियस ( सामान्य से तीन डिग्री कम ) दर्ज किया गया. जबकि सापेक्षिक आद्रता 50 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई. वही, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले पांच दिनों तक कई जगहों पर बारिश होने वाली है. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में 23 से 25 मई के बीच भारी बारिश का अलर्ट है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण यूपी, पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा पश्चिमी बंगाल समेत कई राज्यों में अभी एक-दो दिन लू चलती रहेगी. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों ( असम और मेघालय ) में अगले तीन दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा. यहां हल्की व मध्यम बारिश लोगों को गर्मी से छुटकारा दिलाएगी. इसके साथ पूर्वोत्तर के ही त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी 25 मई तक रह-रह कर बारिश होती रहेगी. वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां 23 मई से मौसम करवट लेता नजर आएगा. हालांकि 23 मई को हल्की व मध्यम बारिश होगी, लेकिन 24 से 27 मई तक दिल्ली-एससीआर में झमाझम बारिश की संभावना है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ( मेरठ, आगरा, लखनऊ, बाराबंकी व गाजियाबाद ) में भी तीन दिन तेज बारिश होगी.