बिहार में कोरोना के 693 एक्टिव केस, पटना में मिले सबसे अधिक कोरोना के मरीज 

बिहार में कोरोना के 693 एक्टिव केस, पटना में मिले सबसे अधिक कोरोना के मरीज 

बिहार में कोरोना के 693 एक्टिव केस, पटना में मिले सबसे अधिक कोरोना के मरीज 

बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार सबसे अधिक मामले राजधानी पटना से ही आ रहे हैं. रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो बिहार के 28 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. अकेले राजधानी पटना में 56 नए केसों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 693 हो गई है. वही रविवार को कुल 142 नए मामले सामने आये है . इसमें अरवल से दो, औरंगाबाद से एक, बांका से एक, बेगुसराए से एक, भागलपुर से दस, भोजपुर से दो, बक्सर से एक, दरभंगा से दो, पूर्वी चम्पारण से दो, गया से पांच, जहानाबाद से दो, कैमूर से एक,किशनगंज से दो, लखीसराय से दो,मधुबनी से पांच, मुंगेर से एक, मुजफ्फरपुर से नौ, नवादा से एक, पटना से 56, रोहतास से छह, सहरसा से पांच, समस्तीपुर से एक, सारण से दो, सीतामढ़ी से आठ, सिवान से दो, सुपौल से दो, वैशाली से चार, पश्चिम चम्पारण से छह, बता दें कि कोरोना वायरस के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है. कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें ताकि इस वायरस से बचा जा सके