आज हर तरफ सृष्टि का पहला इंजीनियर माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है.लोहिया नगर माउंट कार्मल हाई स्कूल ने भी विश्वकर्मा पूजा मनाई,....
आज हर तरफ सृष्टि का पहला इंजीनियर माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है. लोग अपने स्कूल,दफ्तरों, कारखानों में मशीनों, औजारों और निर्माण कार्यों में काम आने वाले उपकरण, वाहनों की पूजा कर कार्य में तरक्की की प्रार्थना कर रहे हैं...
आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा की धूम है. बिहार की राजधानी पटना में चारों तरफ सजाया गया है. हर दुकानों में पूजा अर्चना की जा रही है. पटना में बड़ी धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनायी जा रही है.
आज हर तरफ सृष्टि का पहला इंजीनियर माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है. लोग अपने स्कूल ,दफ्तरों, कारखानों में मशीनों, औजारों और निर्माण कार्यों में काम आने वाले उपकरण, वाहनों की पूजा कर कार्य में तरक्की की प्रार्थना कर रहे हैं. पूजा के दौरान आरती का विशेष महत्व है. ..
लोहिया नगर माउंट कार्मल हाई स्कूल ने भी विश्वकर्मा पूजा मनाई, कंकड़बाग,
इस मौके पर प्रधानाचार्य शालिनी सिंह व मीनू सिंह ,डाइरेक्टर ने भी शुभकामनाएं दी...