Jaat में रणदीप हुड्डा के ‘राणातुंगा’ रोल पर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कहा...

Jaat में रणदीप हुड्डा के ‘राणातुंगा’ रोल पर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कहा...

Jaat में रणदीप हुड्डा के ‘राणातुंगा’ रोल पर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कहा

एक्शन से भरपूर फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. जाट को बहुत उत्साह के साथ रिलीज किया गया और इसने मेकर्स को निराश नहीं किया. सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है. मूवी में विनीत कुमार सिंह ने अहम किरदार निभाया है. सनी ने जहां फिल्म में बलबीर सिंह का रोल प्ले किया है, तो रणदीप राणातुंगा की भूमिका में दिखे हैं. उनका किरदार खूंखार और बेरहम है. फिल्म में उनका लुक भी काफी डरावना सा है. अब उनकी तारीफ फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने की है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स पर रणदीप हुड्डा की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, ‘आप जाट में सच में जबरदस्त थे. ग्रीक गॉड जैसी हैंडसम लुक्स, दिल दहला देने वाली खतरनाक मौजूदगी, और धमाकेदार एनर्जी का ऐसा मेल जो बना देता है मास मसाला का परफेक्ट कॉम्बिनेशन. कुछ दिन पहले ही एक्टर ने अपने किरदार को मिल प्यार के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा था.


रणदीप हुड्डा ने फिल्म जाट में अपने किरदार राणातुंगा के लिए कैसे तैयारी की, इसपर उन्होंने फर्स्टपोस्ट से बातचीत में बताया. एक्टर ने कहा “थोड़ा और गहरा होना पड़ा और मेकअप लगाना पड़ा. यह फिल्म ज्यादा तैयारी वाली नहीं थी. आपको बस फिल्म में उपस्थित रहना था और अपने किरदार के बारे में कुछ बातें जाननी थीं क्योंकि यह एक ऐसा रोल था जो पूरी तरह से निर्देशक द्वारा निर्देशित था. यह एक विलेन है जिसके पास एक खास दोष है, जो इस फिल्म के लिए जरूरी था. सारी क्रेडिट गोपी को जाती है.