अरब सागर से 1800 करोड़ की 300 kg ड्रग्स जब्त, गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड का जॉइंट ऑपरेशन

12-13 अप्रैल को रात भर चले ऑपरेशन में, भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर समुद्र में खुफिया जानकारी आधारित मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया। लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। 

अरब सागर से 1800 करोड़ की 300 kg ड्रग्स जब्त, गुजरात  ATS और कोस्ट गार्ड का जॉइंट ऑपरेशन

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने गुजरात तट से दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यह जानकारी दी। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नशीले पदार्थों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी है। गौरतलब है कि  एटीएस और कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ऑपरेशन में ये कामयाबी हासिल की।

वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, यह ऑपरेशन ड्रग तस्करी से निपटने में सुरक्षा एजेंसी की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की जब्ती समुद्र तट पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। मंत्री ने बताया कि 12-13 अप्रैल को रात भर चले ऑपरेशन में, भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर समुद्र में खुफिया जानकारी आधारित मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया। लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि एटीएस की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, आईसीजी जहाज ने घने अंधेरे के बावजूद एक संदिग्ध नाव की पहचान की। निकट आ रहे जहाज को महसूस करने पर, संदिग्ध नाव ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले अपने मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंक दिया। आईसीजी जहाज ने संदिग्ध नाव का तेजी से पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नाव को तैनात किया।