PM मोदी और CM नीतीश को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी?
मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग कुर्सी के पीछे भागने वाले नहीं हैं, हमारा मकसद बिहार का विकास है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पहले-दूसरे कार्यकाल में काफी काम किया, लेकिन उसके बाद वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह देश किसी एक जाति और किसी एक धर्म के लोगों का नहीं है, इस देश में जो रहते हैं, उन सभी का यह देश है। महाराजगंज में षाद आरक्षण संकल्प यात्रा-3.0 सरकार बनाओ अधिकार पाओ अभियान के तहत विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में सहनी ने कहा कि आज बिहार के युवकों को काम के अभाव में अन्य राज्यों में जाकर काम करना पड़ता है, लेकिन इस पर कोई बात नहीं करता है।
उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा लालू यादव की विचारधारा सामाजिक न्याय के रास्ते पर चल रही है। आज हम संघर्ष के रास्ते पर चलकर आगे बढ़ रहे हैं। हमारी पार्टी की सोच है कि सभी वर्गों को सम्मान मिले। सहनी ने कहा कि हम लोग कुर्सी के पीछे भागने वाले नहीं हैं, हमारा मकसद बिहार का विकास है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम विकास के लिए काम करेंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पहले-दूसरे कार्यकाल में काफी काम किया, लेकिन उसके बाद वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 11 साल में उन्होंने 22 करोड़ छोड़िए, 22 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दे सके। हमारा देश आज बहुत पीछे चल गया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार के विकास के लिए सोचिए और वीआईपी को मजबूत कीजिए।