इस क्यूट चाइल्ड की न्यूज़ रिपोर्टिंग देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
समाचार चैनलों पर आपने कई रिपोर्टर्स को किसी घटना की लाइव रिपोर्टिंग करते देखा होगा...पर आज हम आपको एक ऐसी रिपोर्टर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी उम्र महज 6-7 साल है. इस बच्ची की रिपोर्टिंग देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कुछ दिनों पहले जब कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई, तो एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छह साल की एक बच्ची ने अपने गांव में सड़कों की जर्जर हालत को अपनी प्यारी सी रिपोर्टिंग के ज़रिये दिखाया था...बच्ची हाथ में छोटा लैपल माइक लिए कीचड़ भरी सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही है। वह अपने कैमरापर्सन को गड्ढों को दिखाने के लिए कहती है। बारिश और बर्फ को दोष देते हुए, क्यूट चाइल्ड रिपोर्टर कहती है कि सड़क इतनी ख़राब है कि कोई भी मेहमान गांव में नहीं आना चाहेगा। बच्ची का नाम हिफ्जा जान है, जो मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मागम इलाके की रहने वाली है। उस दिन वह ट्यूशन जा रही थी। वीडियो बनाने के बाद उसके पिता ने इसे अपने एक दोस्त के साथ शेयर किया, जिसने बाद में इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। आपको बता दें इस बच्ची ने अपनी मजेदार रिपोर्टिंग से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वीडियो कश्मीर का बताया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो में कैमरामैन की भूमिका बच्ची की मां निभा रही है.