ईस्ट कोस्ट रेलवे में निकली भर्ती,
दसवीं पास युवती और युवकों के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अप्रेंटिस का मौका दिया है। आरआरसी भुवनेश्वर के जरिए ये विज्ञप्ति जारी की गई है। योग्य कैंडिडेट 7 मार्च तक इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 756 है। इनमें सबसे ज्यादा 263 पद वाल्टेयर डिविजन में भरे जाएंगे। इसके बाद खुर्दा रोड डिविजन में 237 पद, कैरिएज रिपेयर वर्कशॉप, मांचेश्वर, भुवनेश्वर में 190 पद और संभलपुर डिविजन में 66 पदों पर अप्रेंटिस का मौका है।
जरूरी योग्यता
आपके पास मान्यताप्राप्त बार्ड/संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास एवं नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट की योग्यताएं होनी चाहिए।
आयु सीमा
कैंडिडेट की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (एप्लीकेंट की आयु का निर्धारण 7 मार्च, 2022 के अनुसार होगा।)
एप्लीकेशन फीस
- जनरल और ओबीसी के लिए 100 रुपये
- SC/ ST, दिव्यांग और महिलाओं के लिए: नि:शुल्क