उमेश कुशवाहा ने कहा भाजपा चाहे जितना पार्टी जुटा ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
उमेश कुशवाहा ने कहा भाजपा चाहे जितना पार्टी जुटा ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
मगध प्रमंडल के समीक्षा बैठक में गया पहुंचे जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एनडीए की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि उनका जो नारा है, मोदी है तो मुमकिन है, इस बार बिल्कुल फेल होने वाला है। एनडीए के द्वारा 36 पार्टी के महाजुटान पर तंज करते हुए कहा उन्होंने कहा कि देश की जनता अब समझ चुकी है.
देश की जनता महा परिवर्तन चाहती है, महा परिवर्तन में हम लोगो के नेता नीतीश कुमार ने उसकी शुरुआत की है। इसमें सभी लोग साथ दे रहे है, भाजपा चाहे जितना पार्टी जुटा ले उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता समझती है और समझ रही अब भाजपा का खेल खत्म हो चुका है। इसलिए भाजपा बैचन है.