एसबीआई के एटीएम पर लगी चोरों की नजर, निकाल लिए लाखों की राशि
एसबीआई के एटीएम पर लगी चोरों की नजर, निकाल लिए लाखों की राशि
एक बड़ी खबर रोहतास ज़िले से आ रही है, जहां रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर के पास से चोरों ने बीती रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर उसमें लगभग चार लाख रूपए से अधिक की राशि चोरी कर ली। घटना के बाद पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। रोहतास थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही हैं. वही स्टेट बैंक के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। खबर है की बीते रात चोरों ने ATM काटकर अंदर रखे तमाम रुपए चोरी कर लिए।
शाम को ही डाली गई थी पांच लाख की रकम
बताया जाता है कि बुधवार की शाम एटीएम में पांच लाख रुपये डाले गए थे, वही बीते रात इस वारदात को अंजाम दे दिया गया। इसके बाद पुलिस छानबीन में लगी हुई है। वहीं बैंककर्मी यह मिलान करने में लगे हुए हैं कि 5 लाख में से कितने की राशि ग्राहकों द्वारा निकाली गई थी। क्योंकि शेष बची राशि चोरों द्वारा उड़ा लिया गया है। इसके बाद ही चोरी किये गए कुल राशि स्पष्ट हो पाएगी। बैंक के अधिकारी तथा पुलिस मौके पर पहुंच गए, और जांच में जुट गए है