पप्पू यादव की रिहाई को लेकर सीएम का अर्थी जुलूस |
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जाप कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अकारण गिरफ्तारी किये जाने के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर से गाजे-बाजे के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी निकाल सिमरी बाजार में अंतिम संस्कार किया। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।मौके पर बोलते हुए जाप किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बॄज किशोर यादव ने कहा कि नीतीश सरकार बिल्कुल निरंकुश हो गई है।आज़ जबकि सम्पूर्ण बिहार कोविड-19 से ग्रसीत है इस महामारी के दौरान सरकार रोगियों की सेवा करना भूलकर पप्पू यादव जो दिन रात अपने जान जोखिम डालकर रोगियों एवं गरीब गुरबा की सेवा में लगे थे। उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। जबकि भाजपा सांसद रुढ़ी के पापों पर पर्दा डाल दिया है। सरकार को सोचनी चाहिए यह हिटलर शाही जनता देख रही है।समय बलवान होता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी माफ नहीं किये जायेंगे। सरकार यदि अपना भला चाहती तो वह अभिलंब पप्पू यादव को रिहाई करें। जबतक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होगी तब-तक जाप कार्यकर्ताओं का यह आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर बेचन यादव,अनिल कुमार यादव, विश्वनाथ यादव, राकेश चौपाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।