कारगिल में हमने केवल यु/द्ध नहीं जीता था, हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अदभुत प​रिचय दिया: पीएम मोदी

कारगिल में हमने केवल यु/द्ध नहीं जीता था, हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अदभुत प​रिचय दिया: पीएम मोदी

कारगिल में हमने केवल यु/द्ध नहीं जीता था, हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अदभुत प​रिचय दिया: पीएम मोदी

आज कारगिल विजय दिवस है. 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय शूरवीरों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था. इसके साथ कारगिल युद्ध में पाकिस्तान  को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 84 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हो गए थे. वहीं 1 हज़ार 363 घायल हुए थे, पाकिस्तान के 400 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंच गए हैं. 


यहां पर ​​उन्होंने 1999 की जंग के नायकों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की. द्रास में कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. कारगिल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिये गए बलिदान अमर होते हैं. दिन, महीने वर्ष गुजरते हैं, दशक गुजरते हैं और सदियां भी गुजर जाती हैं. मगर राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के नाम अमिट रहते हैं. कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था.