राज्य में मानसून फिर सक्रिय, 12 जिलों में झमाझम बारिश और ठनका गिरने के आसार
राज्य में मानसून फिर सक्रिय, 12 जिलों में झमाझम बारिश और ठनका गिरने के आसार
मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार आज राजधानी पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। और रुक-रुक का बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा।वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन इसी तरह की बारिश देखने को मिलेगी। इस बारिश से किसानों को बहुत राहत मिलेगी। वहीं आम लोगों को भी गर्मी और उमस से राहत मिलेगा।
दरअसल, पिछले हफ्ते हुई अच्छी बारिश से गंगा नदी सहित कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया। यूपी और नेपाल में भी ऐसा ही हाल रहा। वहीं, अब पटना में गंगा नदी भी अपने उफान पर है। गांधी घाट पर 15 सेमी और दीघा घाट पर 21 सेमी जलस्तर बढ़ गया है।IMD की रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र के स्तर पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज बिहार में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है। एक दो स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है।