कोरोना से अब तक 374 लोगो की गयी जान, ओमिक्रोन का भी बढ़ा खतरा
देश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है। बुधवार के दिन कोरोना के 7,974 नए मामले सामने आये है। मिली जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 7,948 मरीज ठीक हो चुके है और 374 लोगों की जान भी जा चुकी है।
आपको बता दें कि, देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढकर 87,245 हो गई है। कोरोना से अब तक 3 करोड़ 41 लाख 54 हजार 879 ठीक भी हो चुके है। बुधवार को केरल और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के चार-चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 32 मामले, राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, आंध्र प्रदेश में 1, तमिलनाडू में 1, चंडीगढ़ में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 केस मिला है।
इससे पहले 9 दिसंबर को कोरोना के 8402 मामले सामने आए थे। वहीं, 10 दिसंबर को कोरोना के 7,990 नए मामले सामने आए थे। वही, 11 दिसंबर को 7877, 12 दिसंबर को 7350, 13 दिसंबर को 5784 और 14 दिसंबर को 6984 मामले सामने आए थे।