क्रिसमस के जश्न को फीका कर रही है ओमिक्रॉन का डर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी भयावह रूप लेता जा रहा है. देशभऱ में ओमिक्रॉन के केस 400 पार हो गए हैं. इसके मद्देनजर 25 दिसंबर से लेकर नए साल तक सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. गिरिजाघरों और जश्न की जगहों पर कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार राज्य में भी कोरोना के 13 नये संक्रमित पाये गये हैं.