घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं इस राशि के जातक, अकेले जाने में भी नहीं करते संकोच!
घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं इस राशि के जातक, अकेले जाने में भी नहीं करते संकोच!
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके जीवन में घटने वाली घटनाओं और व्यक्तित्व आदि के बारे में जाना जा सकता है, राशि के अनुसार ही व्यक्ति का स्वबाव भी होता है. हर व्यक्ति की पसंद-नपसंद अलग होती है. कुछ लोग घूमने के शौकीन होते हैं, तो कुछ घर में या फिर शांति में एक ही स्थान पर रहना पसंद करते हैं. घूमने को लेकर इनका शौंक इतना ज्यादा होता है, कि अगर इन्हें कोई साथ नहीं भी मिलता, तो ये अकेले ही घूमने निकल जाते हैं. ऐसे ही आज हम ऐसे कुछ राशि के जातकों के बारे में जानेंगे, जो घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. आइये जानते है
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों को घूमने-फिरने का शौक होता है. इतना ही नहीं, ये घूमने के इतने ज्यादा शौकीन होते हैं, कि जब मन करता है, जहां मन करता है वहीं निकल लेते हैं. इन्हें नई-नई जगह जाने का शौंक होता है. अगर घूमने के लिए इन्हें किसी का साथ नहीं मिलता, तो ये अकेले ही घूमना पसंद करते हैं. इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है. इसी कारण ये सहासी होते हैं. और इसलिए ये घूमने निकल जाते हैं.
वृष राशि- इन राशि के जातकों को घूमने का तो शौक होता है, लेकिन ये घूमने पर ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहते. इसलिए ये जातक कम पैसों में कम संसाधनों से ज्यादा से ज्यादा घूमकर अनुभव जुटाना चाहते हैं. घूमने की पसंद इनके खाने पर निर्भर करती है. इन्हें खाने-पीने का बहुत शौक होता है. वृष राशि के लोगों को एक ही जगह पर कई बार जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती.
मिथुन राशि- इन राशि के जातकों को शांत जगह पसंद आती है. इसलिए ये ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां शांति होती है. शोर-शराबे वाली जगह भी इन्हें अच्छी लगती है. ऐसे लोगों को समझ पाना इसलिए थोड़ा मुश्किल होता है. ये लोग कभी भी अपना मूड बनाकर घूमने नहीं निकलते.
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है, जहां इन्हें मौज-मस्ती और पार्टी करने को मिलती है. ये लोग खुले विचारों के होते हैं. इन्हें नई-नई जगहों पर जाने का शौक होता है. ये नए दोस्त बनाने में रुचि रखते हैं. ये लोग अपनी घूमी हुई जगहों के बारे में बहुत ही अच्छे से दूसरों को बताते हैं. अपने अनुभवों को भी दूसरों से शेयर करने में बहुत दिलचस्पी लेते हैं.