पटना विश्वविद्यालय में यूजी स्तर के कोर्स में सीबीसीएस सिस्टम किया लागू
पटना विश्वविद्यालय में यूजी स्तर के कोर्स में सीबीसीएस सिस्टम किया लागू
पटना विश्वविद्यालय में choice based credit system यूजी स्तर में भी लागू कर दिया गया है पहले या सुविधा पटना विश्वविद्यालय के सिर्फ पीजी कोर्स में था इस वर्ष सत्र 2022 - 2025 में लागू कर दिया गया है, c.b.c.s सिस्टम के द्वारा छात्रों को अपने पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम चुनने की स्वतंत्रता दी जाती है पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर ग्रीस चौधरी ने कहा यूजी स्तर में सीबीसीएस प्रणाली लागू होने से छात्रों को इसका लाभ मिलेगा इस पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार करने में आसानी होगी पटना विश्वविद्यालय आईटी सेल प्रोफेसर वीरेंद्र ने कहा इस सिस्टम को लागू होने से छात्रों को लाभ मिलेगा जो छात्र किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाया दोबारा ट्यूशन फीस के परीक्षा दे सकता है सिर्फ उस एग्जामिनेशन फीस देने की आवश्यकता है. पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में वाइस चांसलर प्रोफेसर गिरीश चौधरी आईटी सेल के प्रोफेसर विरेंदर नियमित शिक्षक गेस्ट फैकेल्टी शिक्षक छात्र एवं छात्रा पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की.