दमदार डायलॉग्स बोले जो दर्शकों के दिलों को छू गए, 64वां जन्मदिन मना रहे हैं सनी देओल ....

दमदार डायलॉग्स बोले जो दर्शकों के दिलों को छू गए,  64वां जन्मदिन मना रहे हैं सनी देओल ....

दमदार डायलॉग्स बोले जो दर्शकों के दिलों को छू गए,

64वां जन्मदिन मना रहे हैं सनी देओल ....


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के अभिनय के तो लोग कायल हैं ही उनके शानदार डायलॉग्स की वजह से भी उन्हें खास पहचान मिली है.सनी देओल अपनी धाकड़ फिल्मों की वजह से ज्यादा जाने जाते है। कहा जाता है कि उन्होंने कभी अपने एथिक्स के साथ खिलवाड़ नहीं किया है। दमदार डायलॉग्स बोले जो दर्शकों के दिलों को छू गए  फिल्म दामिनी में एक वकील का किरदार निभाते हुए सनी देओल कोर्ट रूम में कहते हैं, ‘तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला, मिली है तो सिर्फ ये तारीख'. ये डायलॉग सुन कर सिनेमाघरों में जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी थी. इस फिल्म में एक और डायलॉग है जो सनी देओल के आइकोनिक डायलॉग्स में शामिल है


जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है.'फिल्म गदर ,फिल्म जो बोले सो निहाल ,घातक, फिल्म घायल में सनी देओल का ये धमाकेदार डायलॉग आज भी लोग नहीं भूल पाए, 'उतारकर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंतराय का पट्‌टा अपने गले में..'जिनके जोरदार डॉयलग आज भी उनके फैन की जुबां पर हैं।

 सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र के आज्ञाकारी, बॉबी के आदर्शवादी बड़े भाई, पत्नी-बच्चों के प्यारे, मतलब एक कम्प्लीट फैमिली मैन। 19 अक्टूबर को सनी देओल अपना 64वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर बताते हैं, सनी के बारे में कुछ खास बातें…

आपको बता दें कि देओल फैमिली फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ है कि धर्मेंद्र ने दो शादी की थी। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। जिनसे उनके चार बच्चे हैं सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता, और विजेता। वहीं धर्मेंद्र की दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई थी। जिनसे उनके दो बच्चे ईशा देओल और अहाना देओल है। सनी देओल का रियल नेम अजय देओल है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अमृता सिंह के साथ 1983 में फिल्म बेताब से की थी।

 जन्मदिन के मौके पर बताते हैं, सनी के बारे में कुछ खास बातें…बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल  एक ऐसे फिल्मी हीरो रहे हैं,  सनी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में बेताब फिल्म से की थी। सनी देओल

(लंबे समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हिट रहे। बॉर्डर फिल्म के मेजर कुलदीप सिंह से लेकर गदर के तारा सिंह तक किरदार के रूप में सनी देओल के खूब पसंद किया गया। लेकिन फिर एक समय ऐसा आया... 


उर्वशी गुप्ता