चंद्रशेखर सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, रोजगार मंहगाई के मुद्दे पर घेरा
चंद्रशेखर सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, रोजगार मंहगाई के मुद्दे पर घेरा
मधेपुरा ज़िले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भीखा शांति कुंजी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो,चंद्रशेखर सिंह ने अंबेडकर परिचर्चा जन जागरण अभियान के तहत एक जन सभा को संबोधित किया, बता दें कि कार्यक्रम से पूर्व मंत्री प्रो, चंद्रशेखर सिंह ने विद्यालय परिसर में बच्चों को अभिवादन करते हुए स्कूल की विधि व्यवस्था पर भी प्रधान शिक्षक के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की .
इसके बाद जन सभा कार्यक्रम में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम के मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो,चंद्रशेखर सिंह ने बाबा भीम रॉव आंबेडकर की स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर नमन किया .वहीं इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और देश में रोजगार, किसान की समस्या और मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का भी काम किया.