टी 20 मैच से पहले नए लुक में नजर आए युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
टी 20 मैच से पहले नए लुक में नजर आए युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चकी है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच के लिए 5 जून को भारतीय टीम भी दिल्ली पहु्ंचेगी. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल नए लुक में नजर आए. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हाल ही खत्म हुए हुए आईपीएल के 15वें सीजन में युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप अपने नाम की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए. 40/5 इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वानिंदु हसारंगा 26 विकेट्स के साथ दूसरे और कैगिसो रबाडा (23 विकेट) तीसरे नंबर पर रहे. चहल ने 15वें सीजन की इकलौती हैट्रिक भी अपने नाम की.