देश में ओमिक्रॉन संक्रमित के बढ़ते आंकड़े
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,987 नए केस सामने आए हैं और 162 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 7,091 लोग ठीक भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 108 और दिल्ली में 79 हो गए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 422 हो चुका है. इस समय कुल 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात और तेलंगाना में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.