धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार कहा भाजपा के सरकार में पेपर लीक होना आम है
धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार कहा भाजपा के सरकार में पेपर लीक होना आम है
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा की बीजेपी चाहे राज्य सरकार में हो या केंद्र सरकार में उनके सरकार में पेपर लीक होना तय है। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां भी बीजेपी शासित प्रदेश है वहां पेपर लीक के मामले परीक्षा में धांधली के मामले सामने आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया एयरलाइंस की तरफ से हम लोगों ने मांग किया है कि नीट परीक्षा में पेपर लीक जो हुआ है उसको जल्द से जल्द रद्द किया जाए।
उपमुख्यमंत्री विजय सिंह द्वारा तेजस्वी के PA पर सवाल उठाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार है केंद्र में उनकी सरकार है जांच एजेंसियां बैठा ले और जांच करवा ले। उन्होंने कहा कि हम तो कहते हैं मुख्यमंत्री जी को बुला ले चाहे वह PA हो या PS हो कोई भी हो और जांच करवा ले।
तेजस्वी यादव ने कहा कि eou इस पर कोई सवाल नहीं किया। विजय सिंह बिना ज्ञान के कुछ भी बोलते हैं। ज्ञान का अभाव है उनके पास, वही आगे उन्होंने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा की देश की जनता जानती है जब-जब बीजेपी सत्ता में आती है तब तब पेपर लीक होता है।