दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान कहा विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल 

दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान कहा विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल 

दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान कहा विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल 

राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयानसामने आया है उन्होंने कहा की विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल की गई है, विभाग मे अब तय समय सीमा मे काम होगा. राजस्व कर्मचारी के द्वारा भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नए प्रयास शुरू हुए है, 10 हजार कर्मचारियों को जून महीने मे ज्ञान भवन मे नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, CM नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे...CO LRDC के पास 6 महीने से एक साल तक मामला लंबित रहता है.


CO से लेकर LRDC क्लेक्टर कमीशनर को अपनी न्यायिक प्रक्रिया की सभी जानकारी उसी दिन अपने पोर्टल पर देनी होगी. 90 दिन मे हर हाल मे विवाद का निपटारा आवश्यक हो गया. नहीं तो होगी विभागीय कार्रवाई होगी, किसी भी आवेदक को अपना आर्डर डिजिटल सिग्नेचर के जरिए सर्टिफाइड कॉपी मिल जाएगा...विभाग के सभी पोर्टल एक दूसरे से लिंक होंगे....