नई कोरोना गाइडलाइन की तैयारी में सरकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए कहा है, "बिहार की स्थिति सभी राज्यों से बेहतर है. यहां नाइट कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है."
सरकार की तरफ से फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और ना ही कोई कर्फ्यू लगाई जाएगी. बल्कि कोरोना गाइडलाइन को और सख्त किया जाएगा. बिहार सरकार नए वैरिएंट को देखते हुए आम लोगों के लिए और खास लोगों के लिए गाइडलाइन तैयार करने वाली है. फिलहाल ओमिक्रॉन की समीक्षा की जा रही है. इसके बाद ही गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा.