निखिल आनंद ने राजद - जदयू के आपसी गठबंधन पर उठाये सवाल 

निखिल आनंद ने राजद - जदयू के आपसी गठबंधन पर उठाये सवाल 


निखिल आनंद ने राजद - जदयू के आपसी गठबंधन पर उठाये सवाल 

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान सामने आया है, उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा की बिहार में जो भी विकास का काम हो रहा है, वो केंद्र सरकार के भरोसे हो रहा है, और बिहार सरकार केंद्र की योजनाओं को ठीक से लागू भी नहीं कर पा रही है, केंद्र सरकार की योजनाओं को सहयोग भी नहीं कर रही है, आगे उन्होंने नितीश सरकार पर हमला करते हुए कहा की बिहटा एयरपोर्ट की ज़मीन अधिग्रहण में जितनी  और भी जो काम है उनको पूरा नहीं किया जा रहा है बिहार सरकार के द्वारा, वही दरभंगा aiims को लेकर उन्होंने कहा की दरभंगा aiims को बनने में जितनी बढ़ाये राज्य सरकार पैदा कर रही है वो अपने आप में हास्यास्पद है,  वही आगे उन्होंने जदयू और राजद के गठबंधन को लेकर भी सियासी हमला बोला है, उन्होंने कहा की जदयू के लोग और नेता राजद के नेताओ पर फजीहत कर रहे है तो वही राजद के मंत्री और नेता जदयू के नेताओ पर ठीकरा फोड़ रहे है,