बिहार ने रचा इतिहास, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण का बना रिकॉर्ड, 14 करोड़ डोज हुआ पूरा
बिहार ने रचा इतिहास, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण का बना रिकॉर्ड, 14 करोड़ डोज हुआ पूरा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार ने एक रिकॉर्ड कायम किया है. राज्य में कोरोना टीकाकरण का नया इतिहास बना है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को बताया कि बिहार में कोरोना टीकाकारण का नया इतिहास बना है. राज्य में कोरोना टीकाकरण का 14 करोड़ डोज पूरा हो गया है. मंगल पांडे ने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं राज्य की जनता के सहयोग से बिहार ने इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। सम्पूर्ण राज्यवासियों को टीकाकरण में सहयोग के लिए हृदय से आभार.दरअसल देश ने रविवार को ही कोरोना टीकाकरण का 200 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया था. मंगल पांडे ने कहा था कि अगले एक से दो दिनों में बिहार में टीकाकरण का आंकड़ा 14 करोड़ को छू लेगा. अब राज्य ने उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. इस बीच देश में कोरोना के मामलों ने उतार चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 2600 रहे. वहीं पटना में 115 मरीज मिले हैं. हर दिन एक लाख से अधिक सैंपल टेस्ट हो रहे हैं.हर दिन औसत 33 से 34 जिलों में नए केस अब मिलने लगे हैं.