नित्यानंद राय ने तेजश्वी यादव पर दिया बड़ा बयान
नित्यानंद राय ने तेजश्वी यादव पर दिया बड़ा बयान
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा वो लड़ कर नहीं जीतते है, भ्रम फैलाकर जीत गए तो जीत गए , भविष्य में अब वो जीतने वाले नहीं है, जनता समझ गई है कि वह जनता के लिए नहीं अपने लिए राजनीति करते हैं और अपने परिवार के लिए करते हैं।
नित्यानंद राय ने आगे कहा की बिहार में अपराधी राज समाप्त होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए,आगे उन्होंने कहा की बिहार की 40 की 40 सीटें 2024 में प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार की जनता और देश की जनता चल पड़ी है। वही धारा 370 को लेकर नित्यानंद राय ने कहा 370 हटने के बाद कश्मीर में जो विकास की धारा बह रही है, वहां के विकास के कारण लोगों को काफी रोजगार मिल रहा है। वहां एक ऐसा माहौल बना है कि वहां के नौजवान रोजगार चाहते हैं, लाखों की संख्या में कश्मीर में भी रोजगार मिलने वाला है.