नवादा शहर के बुधौल स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन
नवादा शहर के बुधौल स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन
नवादा में धौल स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आज छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। जिससे पूरे कॉलज के स्टाफ कई घंटों तक कॉलेज में बन्द रहे।छात्रों ने कॉलेज के मुख्य बिल्डिंग में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वही इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
छात्रों का यह आरोप है कि कॉलेज में उन्हें अच्छा खाना नहीं मिलता है। खानों में शिकायत के बाद कीड़ा निकल रहा है। इसके अलावा कॉलेज में कई ऐसे समस्याएं हैं, जिसका आज तक निराकरण नहीं किया गया है, छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ लगातार उग्र हैं और मांग पूरा होने तक आंदोलन करने की बात कही है.