पीएम मोदी ने कहा भारत में महिला शक्ति का परचम',जन्मदिन पर PM मोदी ने कही ये बात... 

पीएम मोदी ने कहा भारत में महिला शक्ति का परचम',जन्मदिन पर PM मोदी ने कही ये बात... 
पीएम मोदी ने कहा भारत में महिला शक्ति का परचम',जन्मदिन पर PM मोदी ने कही ये बात... 

पीएम मोदी ने कहा भारत में महिला शक्ति का परचम',जन्मदिन पर PM मोदी ने कही ये बात... 


नारीशक्ति का परचम पंचायत भवन से राष्ट्रपति भवन तक , पीएम मोदी ने कहा कि जहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ता है, 
सफलता अपने आप तय हो जाती है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मंच से पूरे विश्व को संदेश देना चाहता हूं कि आज जब करीब-करीब 75 वर्ष बाद आठ चीतें हमारे देश की धरती पर लौट आए हैं. अफ्रीका से हमारे मेहमान आए हैं, इन मेहमानों के सम्मान में हम सभी इनका स्वागत करें. पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के 'नए भारत' में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है. आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में, उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है. स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है.... 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज (17 सितंबर को) अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के श्योपुर में महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप  से संवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत में महिला शक्ति का परचम दिखा. देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. जान लें कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज कूनो नेशनल पार्क  में नामीबिया से आए चीतों  को भी छोड़ा और चीता प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी खुश 75 साल बाद चीता भारत लौटने

विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन, अपने आप में बहुत विशेष है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है. अब से कुछ देर पहले मुझे कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला.


उर्वशी गुप्ता