पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जा रही फ्लाइट में सवार थे 181 यात्री
Breaking News : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जा रही फ्लाइट में सवार थे 181 यात्री
पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो के विमान 6e 2433 को उड़ने के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है। विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ी थी और इंजन में खराबी के कारण विमान को लेंडिंग कराया गया। सभी यात्री भी सुरक्षित है। विमान में 181 पैसेंजर के साथ साथ 8 क्रू मेंबर भी थे। बता दे की पटना एयरपोर्ट पर लगातार इस तरह को घटनाएं होती है खासकर वर्ड हीटिंग के चलते भी कई बार विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
दरअसल फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8 बज कर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी. पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि इंडिगो की उड़ान 6e 2433 पटना-दिल्ली के टेकऑफ के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली. फ्लाइट की 9 बज कर 11 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई गई. वही इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट के अंदर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल दिखा. वही विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने फोन से एक वीडियो बना कर पूरी घटना को बताया है,