पटना जिला हेमन ट्रोफ़ी पुरुष टीम का सेलेक्शन ट्रायल 12और13 मार्च को
मंगल तालाब पटना सिटी में आगामी 12और13 मार्च को पटना ज़िला हेमन ट्रोफ़ी के लिए चयन प्रक्रिया होगी,यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दी। पटना जिला क्रिकेट संघ से निलंबित तदोपरान्त निष्कासित कुछ पदाधिकारी क्रिकेट जगत में भ्रम पैदा कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं,ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों/अभिभावकों से आग्रह है कि वे बी सी ए का वेबसाइट/पोर्टल का अवलोकन कर अपने विवेक से निर्णय लें।
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संघ की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे अपने माता-पिता और अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड,बार कोड वाली जनम प्रमाण पत्र और पैन कार्ड साथ में जरूर लाएं। साथ इसकी छाया प्रति लेकर मैदान में संयोजक रुपक कुमार को मैदान में रिपोर्ट करेंगे, चयनित खिलाड़ी का एक सप्ताह का कैम्प होगा और उसके बाद खिलाड़ी जहानाबाद में पहला मुक़ाबला 27 मार्च को खेलेगी।
चयन प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी।