पटना में कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने लगाया गंभीर आरोप, अपनी माँगो पर अड़े छात्र
पटना में कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने लगाया गंभीर आरोप, अपनी माँगो पर अड़े छात्र
राजधानी पटना के BD कॉलेज के प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ छात्र जदयू सड़कों पर उतर गई, छात्रों का कहना है की यहाँ की प्रिंसिपल तानाशाह प्रिंसिपल है, और वो ग़लत तरीक़े से अपने परिवार वालों के नाम पर पैसे लेती है, वही छात्र ने आगे बताया की जब हमने उनका विरोध किया तो कॉलेज प्रशाशन के द्वारा ये फरमान जारी कर दिया गया, की ये छात्र कॉलेज कैंपस में नहीं आ सकते है,
वही आगे छात्रों ने बताया की हम अपनी मांगो को लेकर आज सड़क पर उतरे है. वही छात्रों ने अपने हांथो में झंडे और बैनर लेकर विरोध जताया, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए वहां सुरक्षा बल की भी तैनाती की गयी है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, वही इन सभी छात्रों की यही माँग है को प्रिंसिपल को पद से बर्खास्त किया जाए और इनकी जाँच की जाए,