पटनावासियों के लिए जरूरी खबर: 100 से अधिक मोहल्लों में आज कटेगी बिजली; जानिए, किन इलाके में कट होगी पावर सप्लाई

पटनावासियों के लिए जरूरी खबर: 100 से अधिक मोहल्लों में आज कटेगी बिजली; जानिए, किन इलाके में कट होगी पावर सप्लाई
Power Cut

पटनावासियों के लिए जरूरी खबर:100 से अधिक मोहल्लों में आज कटेगी बिजली; जानिए, किन इलाके में कट होगी पावर सप्लाई


मेट्राे समेत अन्य कार्याें की वजह से मंगलवार काे शहर के 100 से अधिक माेहल्लाें में अलग-अलग समय पर बिजली कटेगी। सुबह 7 से 8 बजे तक बोरिंग रोड फीडर बंद रहेगा। इससे बोरिंग रोड, एसकेपुरी, चिल्ड्रन पार्क इलाके में बिजली कटेगी। रात 11 से 1 बजे तक 11 केवी डाकबंगला फीडर और 11 केवी दूरदर्शन फीडर बंद रहेंगे। इस कारण डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड आदि इलाके में बिजली कटेगी। सुबह 11 से 1 बजे तक 11 केवी ऐतवारपुर फीडर और 11 केवी पूर्वी पुनपुन फीडर बंद रहेंगे। इससे ऐतवारपुर, लालू पथ, कुरथौल, परसा बाजार, यादव चक, सिपारा गुमटी में बिजली कटेगी। सुबह 7 से 8.30 बजे तक 11 केवी बेउर सिटी फीडर बंद रहेगा। इससे एसके विहार कॉलोनी, न्यू पटना कॉलोनी, न्यू महावीर कॉलोनी, विद्या नगर, मगध कॉलोनी, हसनपुरा, बेउर में बिजली कटेगी।सुबह 8 से 9.30 बजे तक 11 बेउर फीडर बंद रहेगा। इससे गंगा विहार कॉलोनी, कल्याणी कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, शिवम विहार कॉलोनी, किसान कॉलोनी, बेउर अखाड़ा, हरनीचक में बिजली कटेगी। इसके साथ ही सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक 11 केवी शिवपुरी फीडर, सुबह 8 से 10 बजे तक 11 केवी पत्रकार नगर फीडर और 11 केवी कंकड़बाग फीडर बंद रहेंगे।

Report by -

Amit Kumar