पटना से उड़ान भरते ही लगी स्पाइस जेट विमान में आग, 185 यात्री थे सवार
पटना से उड़ान भरते ही लगी स्पाइस जेट विमान में आग, 185 यात्री थे सवार
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां पटना से उड़ान भरी एक प्लेन में पक्षी के टकरा जाने की सूचना निकल कर सामने आ रही है , वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर ही विमान को उतारने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि विमान में उस समय 185 यात्री सफर कर रहे थे। वही विमान की लैडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी गई है। घटना की पुष्टि करते हुए स्पाइस जेट के मैनेजर ने बताया है कि हादसे के बाद विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया है। मैनेजर के अनुसार विमान में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। खबर है की घटना लगभग 12 बजे की है। जब पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg725 में उड़ान के कुछ समय बाद बाएं साइड के डैने के पास लगे इंजन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना इंजन से किसी पक्षी के टकराने के कारण हुई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं विमान अभी फुलवारीशरीफ के ऊपर से ही उड़ रही थी कि उसमें लोगों ने तेज धमाके और आग लगा हुआ देखा और तत्काल इसकी जानकारी एयरपोर्ट को दी। जिसके बाद आनन फानन में विमान को वापस पटना एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा गया। जिसके बाद विमान के पायलट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए विमान इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार विमान की लैंडिंग के बाद तत्काल दमकल और फायर बिग्रेड की गाड़ियां वहां पहुंच गई है। साथ ही विमान में बैठे सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतारा जा रहा है।