पति की दीर्घायु के लिए, सुहागिनों ने रखा तीज का पावन व्रत
पति की दीर्घायु के लिए, सुहागिनों ने रखा तीज का पावन व्रत
महिलाओं के पावन पर्व तीज के अवसर पर मंगलवार को कंकड़बाग स्थित अशोक स्मृति में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर कई महिलाये उपस्थित हुई । इसके साथ ही सभी महिलाओं ने शिव परिवार की विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज संवर कर गीत संगीत का आनंद लिया। सभी महिलाओं ने तीज की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। वही कार्यक्रम में लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्या शालिनी सिंह, मेडिवर्सल अस्पताल के निदेशक मुक्ता मोहनी, वैभव कंस्ट्रक्शन के निदेशक रागिनी सिंह, आंखें न्यूज़ की पल्लवी सिंह, बेबी कुमारी, माया कुमारी, अंकिता कुमारी, अनिता कुमारी सहित कई महिलाएं उपस्थित रही।