पटना रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का किया खुलासा, नाबालिग सहित 3 को किया गिरफ्तार
पटना रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का किया खुलासा, नाबालिग सहित 3 को किया गिरफ्तार
बीते 23 जुलाई को ट्रेन में सफर कर उतरने के दौरान यात्री का मोबाइल चोरी हुआ था। जिसमें उपयोग किए जा रहे सिमकार्ड को पुनः चालू कराने पर तीन लाख से ज्यादा की रकम का निकासी होने की जानकारी पर पटना रेल साइबर में शिकायत दर्ज करवाया गया था।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस मामले की तहकीकात में रेल पुलिस ने साइबर टीम के साथ साझा जॉच शुरू किया। जिसमे पीड़ित के चोरी मोबाइल की तहकीकात में एक अंतर राज्यीय साइबर अपराधियों के बड़े नेटवर्क का पता चला। इस मामले के अनुसंधान में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो साइबर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है