प्रतिक सहजपाल ने खतरों के खिलाडी 12 को लेकर तोड़ी चुप्पी
प्रतिक सहजपाल ने खतरों के खिलाडी 12 को लेकर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो की शूटिंग के लिए शिवांगी जोशी , जन्नत जुबैर, रुबीना दिलाइक, सृति झा, फैजल शेख, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट और बाकी कंटेस्टेंट केपटाउन में मौजूद हैं। बीते दिन 'खतरों के खिलाड़ी 12' को लेकर खबर आई थी कि शो से प्रतीक सहजपाल की छुट्टी हो गई है। इस बात को लेकर उनके फैंस में भी नाराजगी थी। वही इन अटकलों के बीच अब खुद प्रतिक सहजपाल ने भी चुप्पी तोड़ी है। प्रतीक सहजपाल ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' से बाहर होने की अटकलों के बीच ट्वीट किया और लिखा, "रोकना चाहें थामना चाहें, रेत किसी के हाथ न आए। खुशी जो दे रूह को सुकून, हमेशा दिल की ही सुनी है। दिल की सुन के यहां तक आया हूं।" उनके इस ट्वीट पर फैंस ने रिएक्शन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक फैन ने प्रतीक का साथ देते हुए लिखा, "कोई भी आपको जीतने से नहीं रोक सकता है भाई।