प्रशांत किशोर ने बीजेपी और जेडीयू के नेताओं पर साधा तीखा हम/ला
Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने बीजेपी और जेडीयू के नेताओं पर साधा तीखा हम/ला
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी और जेडीयू के नेताओं पर तीखा हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि हम नौ महीने से ये बात सुन रहे हैं, मान लीजिए हम किसी पार्टी की बी टीम हैं, और उस पार्टी वाले की हिम्मत ही नहीं है कि रोड पर चले, और मैं नौ महीने से रोड पर चल रहा हूं। भाजपा वाले कह रहे हैं कि हम नीतीश कुमार की बी टीम हैं, और नीतीश कुमार की पार्टी वाले कह रहे हैं, हम भाजपा के बी टीम हैं। पहले तो वे आपस में ही तय कर लें कि हम किसकी बी टीम हैं।
आप बताइए, हम अपना घर-परिवार छोड़कर, सुख-सविधा, ऐशो-आराम छोड़कर नौ महीने से गांव-गांव पैदल चल रहे हैं, किसी की बी टीम के लिए नहीं। किसी नेता की हिम्मत नहीं बिहार के सड़कों पर चलने की, और मैं नौ महीने से चल रहा हूं,वही प्रशांत किशोर ने बिहार के नेताओं की जनता से जुड़े होने के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि बिहार के नेताओं ने अपना दिमाग ताखा पर रख दिया है।